दुर्ग से रायपुर जाने वालों के लिए जरुरी खबर: कुम्हारी खारुन ब्रिज रहेगा बंद… ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया ऑप्शनल रूट

दुर्ग। दुर्ग से रायपुर जाने वालो के लिए अहम खबर है। आने वाले दिनों में दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाली कुम्हारी के आगे खारून नदी ब्रिज कुछ दिनों के लिए बंद रहने वाला है। ब्रिज का मरम्मत कार्य दिनांक 19.05.2025 से लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। ब्रिज मरम्मत कार्य निम्न समय सारणी अनुसार किया जायेगा।

  • ब्रिज मरम्मत कार्य जिसमें दिनांक 19.05.2025 से 30.05.2025 तक ब्रिज के नीचे के बेरिंग को चेंज करने का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए प्रति रात्रि 02 घण्टे (रात्रि 02 बजे से 04 बजे तक ) दुर्ग से रायपुर आने वाला ब्रिज पूर्णतः बंद रहा करेगा।
  • दिनांक 01.06.2025 से 20.06.2025 तक 24 घण्टे ब्रिज के ऊपर एक्सपान्सन ज्वाइंट चेंज (डामर उखाड़ कर) बी.सी. वर्क एवं रेलिंग बदलने का कार्य किया जायेगा। उक्त कार्य के लिए दिनांक 01 जून से 20 जून तक दुर्ग से रायपुर आने वाला ट्रेफिक बाधित रहेगा।
  • यातायात के वैकल्पिक संचालन के लिए बमरम्मत कार्य वाले ब्रिज को डिवाइडर लगाकर दो भागो/लेन में बांटा जायेगा।एक लेन में मरम्मत कार्य चलेगा और डिवाइडर के दूसरी ओर सिंगल लेन में ट्रैफिक चलता रहेगा।
  • उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से ही यातायात का अत्यधिक दबाव है, जो कि मरम्मत कार्य के दौरान मार्ग की चौड़ाई सिंगल लेन होने के कारण ब्रिज से लेकर कुम्हारी तक जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है, अता: उक्त ब्रिज मरम्मत के दौरान दुर्ग से रायपुर जाने वाले यात्री/आगंतुक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर
    निम्नानुसार मार्ग का उपयोग कर सकते है :-
  1. भिलाई सेक्टर एरिया से उतई-सेलूद-दौर-घुघुवा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर रायपुर
  2. पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट)-ग्राम सिरसा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर-रायपुर
  3. रायल खालसा-ग्राम उरला-परसदा-अमलेश्वर-रायपुर

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा...

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित...

कैनाल रोड निर्माण को लेकर जनता ने जताई नाराजगी:...

भिलाई। भिलाई में कैनाल रोड का कार्य शुरू होने जा रहा है इसी बीच कैनाल रोड को लेकर जनता की कुछ आपत्ति आई है...

GT डायग्नोस्टिक्स भिलाई में अब गठिया रोग विशेषज्ञ की...

भिलाई। प्रदेश की प्रथम DM Rheumatology (गठिया रोग) स्पेशलिस्ट डॉ जूही दीक्षित अब अपनी सुविधाएं दुर्ग-भिलाई में भी देंगी। वे जी टी डायग्नोस्टिक्स, प्रियदर्शिनी...

पूर्व DGP की हत्या: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…...

Murder of former DGP बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश नारायण के केस में नया खुलासा सामने आया है। ओम प्रकाश को मारने से...

ट्रेंडिंग