CG – गर्लफ्रेंड का मर्डर: प्रेमिका की तय हुई शादी तो प्रेमी ने ले ली जान… पुलिस से बचने के लिए फंदे पर लटकाकर बताया सुसाइड… ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Girlfriend’s murder

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस में पकड़े जाने के डर से प्रेमिका के शव को फंदे से पेड़ पर टांग दिया था। पुलिस और डाॅक्टर भी आत्महत्या मानकर इसकी जांच कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्की उसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी। मामले को एसएसपी शशि मोहन ने गंभीरता से लिया और विशेषज्ञ मेडिकल की टीम से फिर से जांच करवाया। जांच में युवती की हत्या करने की बात सामने आई। एसएसपी और कलेक्टर ने मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुये बगीचा बीएमओ और एएसआई को स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी प्रमोद राम और मृतिका प्रतिमा बाई के बीच प्रेम संबंध था। जब प्रमोद को पता चला कि प्रतिमा की शादी किसी और से तय हो गई है, तो वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में उसने प्रतिमा की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या दिखाने के उद्देश्य से शव को गांव के एक पेड़ पर लटका दिया। जब घटना के बाद पुलिस ने शव का निरीक्षण किया, तो मृतिका के पैर में चोट के निशान देखे गए, जिससे पुलिस को शक हुआ। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में मृत्यु को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेषज्ञ मेडिकल टीम से पुनः शव परीक्षण कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई।

कलेक्टर रोहित व्यास ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर बगीचा के बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। वहीं, प्रारंभिक मर्ग जांच करने वाले सहायक उप निरीक्षक अजीत लाल टोप्पो को भी एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है। इस जटिल हत्याकांड को प्रोफेशनल तरीके से सुलझाने और साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से एकत्र करने पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने थाना प्रभारी संत लाल आयाम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बगीचा थाने में आरोपी प्रमोद राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

साहू मित्र सभा भिलाई में 18.19 लाख रूपए का...

भिलाई। साहू मित्र सभा भिलाई नगर में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन द्वारा 18.19 लाख रूपये से पेवर ब्लॉक, नाली संधारण और डोमशेड...

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता का निधन: कई हिट फिल्मों...

डेस्क। बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की...

मानसून ने केरल में दी दस्तक : 15 साल...

नई दिल्‍ली। गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में 24 मई 2025 को दस्तक दे दी...

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव...

रायपुर। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले...

ट्रेंडिंग