दुर्ग। कादंबरी नगर निवासी बालाजी बॉडी बिल्डर्स, दुर्ग (फर्म) के संचालक अंकित कुमार शर्मा का निधन 26 मई को दोपहर एक बजे हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 27 मई को सुबह 11 बजे निज निवास फ्लैट नं. 101, रॉयल एन्क्लेव, कादंबरी नगर से हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग के लिए निकलेगी। वे प्रकाश शर्मा के पुत्र, केतन शर्मा के भाई थे.
