BSP में करीब 250 किलो स्क्रैप चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए दो चोर… दुर्ग पुलिस और CISF ने पकड़ा; फर्जी गेटपास और फुल प्रूफ प्लानिंग ऐसे हुई ध्वस्त

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में स्क्रैप चोरी का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस की भट्टी थाना और CISF की यूनिट ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी गेट पास के सहारे फुल प्रूफ प्लानिंग से प्लांट में प्रवेश कर CO-CCD एरिया से 240 किलोग्राम स्क्रैप कॉपर केबल को कार में छिपाकर चुराने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से पूरा 240 किलोग्राम स्क्रैप कॉपर केबल और घटना में इस्तेमाल किए गए कार और बीएसपी कूटरचित गेट पास को जब्त किया गया है। पुलिस ने अरोपु शिवम यादव पिता शेषराम यादव उम्र 25 और मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू उम्र 34 वर्ष को अरेस्ट किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना भिलाई भट्टी पुलिस और सीआईएसफ यूनिट बीएसपी भिलाई की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई किया गया।31 मई 2025 को सुबह 06.15 बजे करीबन वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 CY 1564 बोरिया आउट गेट से बाहर निकालने के लिए आई उक्त कार को CISF बल सदस्यों द्वारा रोक कर गहनता से चेक करने के दौरान पाया गया कि कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केवीटी बना हुआ है जिसमें स्क्रैप कॉपर केबल भरा हुआ पाया गया।

कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम यादव निवासी रामनगर सुपेला का रहने वाला बताया। जिसके सत्यापन हेतु बीएसपी प्लांट का गेट पास को चेक करने पर उक्त गेट पास में आरोपी का फोटो लगा हुआ और अन्य के नाम से गेट पास बना हुआ पाया गया, अन्य व्यक्ति के नाम का गेट पास को योजनाबध्द तरीके से कुटरचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेट पास तैयार कर असली गेट पास के रूप में प्रयोग कर आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया। आरोपी शिवम यादव के द्वारा अपने अन्य साथी मनेाज कुमार वर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर योजना बनाकर बीएसपी का फर्जी गेटपास तैयार कर उसी गेट पास के सहारे वाहन कार को संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया।

आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर कोकओवन-सीसीडी एरिया के पास पड़े हुए स्क्रैप कॉपर केबल टुकड़ा वजनी करीबन 240 किलोग्राम को चोरी की नीयत से कार में बनी गुप्त कैविटी में छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान वाहन कार सहित आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से स्क्रैप कॉपर केबल वजनी 240 किलोग्राम कीमती 1,32,000/-रुपए, घटना में प्रयुक्त वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 CY 1564, संयंत्र के भीतर प्रवेश करने का कूटरचित बीएसपी गेट पास को बरामद कर जप्त किया गया है।

प्रकरण में अन्य आरोपी मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू का पता तलाश कर आरोपी से गेटपास को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 303(2), 319(2), 336(2), 336(3), 340(2), 318(2), 61(2) BNS एवं 25,26 सुरक्षा अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी शिवम यादव एवं मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना CISF यूनिट BSP भिलाई एवं थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि भारत चौधरी, सउनि नागेन्द्र बंछोर आरक्षक अखिलेश मिश्रा, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...