भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव से नागरिकों ने की भेंट मुलाकात: वेतन दिलाने पर BEC मजदूरों ने किया सम्मान; हुडको में जल्द तैयार होगा मांगलिक भवन

भिलाई। रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आम जनता से मुलाकात कर सभी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं और समाधान की उम्मीद जताई। विशेष रूप से बीईसी कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने विधायक यादव का सम्मान किया। वर्षों से ग्रेच्युटी जैसी लंबित राशि को लेकर संघर्ष कर रहे इन मजदूरों को हाल ही में सफलता मिली है। यूनियन की एकजुटता और सतत प्रयासों से उन्हें उनकी मेहनत का हक मिला।

इस अवसर पर उन्होंने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके समर्थन की सराहना की। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है। यूनियन अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में पूरे मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी गई और सफलता मिली है। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद व्यापित करता हूं। खुर्सीपार क्षेत्र से आए कुछ नागरिकों ने विधायक को बताया कि उनके मकान सिवरेज निर्माण कार्य के चलते टूटने की स्थिति में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे।

विधायक देवेंद्र यादव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल सोमवार को वे कलेक्टर कार्यालय जाकर विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे और आवश्यक कार्रवाई के लिए दबाव बनाएंगे। इस मुलाकात में लोगों की सक्रिय भागीदारी और जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जो लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद को दर्शाती है।

लोगों से मुलाकात करने के बाद भिलाई नगर विधायक हुडको क्षेत्र का दौरा करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सीवरेज की बड़ी समस्या है। वर्षों से हुए इस समस्या से जूझ रहे हैं। बारिश के दिनों में सड़क और नाली का पानी लोगों के घरों में और गलियों में भर जाता है इसलिए लोगों को बड़ी परेशानी होती है। विधायक ने कहा कि वे चल रही शिवराज समस्या का निराकरण कराएंगे। इसके बाद विधायक मांगलिक भवन पहुंचे. करीब एक करोड रुपए की लागत से हुडको में मांगलिक भवन मनाया जा रहा है। जिसका नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया है। यह सार्वजनिक मांगलिक भवन से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। शादी ब्याह सगाई जन्मदिन जैसे कई आयोजन यहां किया जा सकेंगे. विधायक ने कहा कि इसका जल्द ही निर्माण कार्य पुरा किया जाएगा और इसका लोकार्पण किया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ जल्दी मिल सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...