सेक्टर-7 की सुंदरता बढ़ाएगा पेवर ब्लॉक: सेक्टर-7 के अलग-अलग इलाकों में 98 लाख रुपए से लगाए जाएंगे पेवर ब्लॉक…PWD चेयरमैन एकांश और लक्ष्मीपति राजू ने वार्डवासियों से रखी नींव

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड 66 सेक्टर 07 में 98 लाख रुपए से होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया। सेक्टर-7 के महाराणा प्रताप चौक में महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर एवं खाद्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने सेक्टर 07 के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 98 लाख की लागत से होने वाले कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

महाराणा प्रताप चौक से रेल चौक, नेहरू नगर पुल हिन्द उद्यान से सुनीति उद्यान तक तथा रेल चौक के चारो तरफ पेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर एकांश बंछोर एवं लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव एवं महापौर नीरज पाल शहर के विकास में सतत प्रयासरत रहते हैं। शहर के सौंदर्यीकरण में हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखते हैं। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। पेवर ब्लाक लगाने का कार्य पूर्ण होने से वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई देगा। बारिश के सीजन में कीचड़ से निजात मिलेगी।

उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वार्ड के नागरिकों के मांग के अनुरूप और विकास कार्य किए जाएंगे। निगम प्रशासन भिलाई निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूरे निगम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता संबंधी निगम द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जोन 05 के अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद उमेश कुमार साहू, क्षेत्र के नागरिक डी थॉमस, सुंदर राम पटेल, रमाकांत गिरी, अंजू साहू, टी जानकी, पुष्पलता सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग