इंजीनियरिंग में संतोष रूंगटा R-1 ने बढ़ाई उम्मीद: कॉलेज ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड: 412 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को नामी कंपनियों ने दिया ऑफर…लाखों का दिया पैकेज

भिलाई. कैंपस प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों ने अब टीयर-2 सिटी का रुख करना शुरू कर दिया है। दुनिया की नामी टेक कंपनियों में से एक हिताची वंतरा पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंची और हमारे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को हायर किया है।

कैंपस प्लेसमेंट के लिए भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरसीईटी) आई हिताची ने न्यूनतम 5 लाख के पैकेज पर नौकरी के ऑफर दिए।

इसके साथ ही रूंगटा आर-1 कॉलेज ने कैंपस प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोविड बैच को मिलाकर एक साल के भीतर 412 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी का ऑफर लेटर मिला। टीसीएस ने कंप्यूटर साइंस के 30 स्टूडेंट्स को 5 लाख का पैकेज ऑफ किया।

इसके साथ कई सुविधाएं भी टीसीएस देगा। कैबजेमिनी ने 7 लाख के पैकेज पर 22 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को हायर किया है। पेटीएम ने अपनी टीम में भिलाई के काबिल इंजीनियर्स को जगह दी है।

इसी तरह टेक कंपनी हैज्डइन ने 8.5 लाख के पैकेज पर 6 टेक्नोक्रेट्स को नौकरी का ऑफर लेटर दिया। हैक्सावेयर, टाटा टेक्नोलॉजी, विप्रो, यूएएसआई सहित 150 कंपनियां भिलाई पहुंची और शहर के टैलेंट को पहचानकर शानदार पैकेज पर जॉब ऑफर किया।

इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे 10 लाख सालाना
डाटा एनालिसिस सर्विसेज के लिए मशहूर कंपनीे एमएक्यू सॉफ्टवेयर ने भिलाई के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर की है। स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के दौरान 10 लाख रुपए सालाना दिया जाएगा, जबकि प्रोविजन खत्म होने के बाद सैलरी में ग्रोथ के हकदार भी बनेंगे।

बता दें कि बीते साल रूंगटा आर-1 कॉलेज के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट पुष्पराज सिहं को दुनिया की दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 35 लाख के पैकेज पर नौकरी दी है।

इसी तरह अमरीका की नामी रिटेल शॉपिंग चेन वॉलमार्ट ने प्रीत कौर को 24 लाख सालाना के पैकेज पर हायर किया है। कॉलेज के सभी ब्रांच नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड (एनबीए) से मान्यता प्राप्त है, जिससे स्टूडेंट्स की डिग्री को देश-दुनिया में पहचान मिली है।

स्टूडेंट्स को तराश रही प्लेसमेंट सेल
आरसीईटी की प्लेसमेंट सेल अपने स्टूडेंट्स को शानदार तरीके से तराश कर रही है। कई तरह की एक्टिविटी के जरिए स्टूडेंट्स को एग्जाम और इंटरव्यू के लिए तैयार किया जा रहा है।

संस्था के डायरेक्टर एचआर एंड प्लेसमेंट महेंद्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट डायरेक्टर एडविन एंथोनी और मैनेजर मनोज दहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि हर एक स्टूडेंट्स की ग्रूमिंग पर विशेष तौर पर काम किया जा रहा है।

आने वाले समय में कैंपस प्लेसमेंट का ये आंकड़ा और भी ऊंचाइयों को छुएगा। स्टूडेंट्स को मिली इस कामयाबी पर संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा और सोनल रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...

भिलाई में जुटे देश-विदेश के AI एक्सपर्ट: RISU में...

भिलाई। भिलाई में शनिवार को देश-विदेश के अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट एक मंच पर पहुंचे। मौका था रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी भिलाई के 10वें...

CM साय का बड़ा ऐलान: बिलासपुर में 100 करोड़...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही...