Free Fire Banned: PUBG के बाद अब Free Fire भी इंडिया में बैन, सोशल मीडिया में आई Memes की बाढ़…देखिए…

नई दिल्ली : भारत सरकार ने आज सोमवार को एक अहम आदेश जारी कर 54 चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिन चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध का आदेश दिया है उसमें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय गेम गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) भी शामिल है. भारत में इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल ये रिकॉर्ड संख्या में डाउनलोड किया गया.

बताया गया कि देश में पबजी (PUBG) बैन के बाद साल 2020 की तुलना में 2021 में इसकी डाउनलोडिंग 72 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. दिलचस्प बात यह है कि डेवलपर, गरेना सी सिंगापुर की एक कंपनी है, लेकिन इसे अन्य चीनी एप्स के साथ जोड़ा गया है.

फ्री फायर पर प्रतिबंध के बाद सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़
देश में फ्री फायर पर प्रतिबंध के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. बड़ी तादाद में नेटिजन ने मीम्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. देखिए यहां कुछ ऐसे ही मीम्स जो आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देंगे.