अंडरवियर निकालकर दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार: युवक के एक कमेंट से भड़के फिर सिर पर पटक दिया पत्थर…युवक के तड़पते तक प्राइवेट पार्ट में पत्थर और नुकीले हथियार से करते रहे हमला, भिलाई के ITI ग्राउंड में हुए इस वारदात पूरी कहानी पढ़िए…

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने उस हत्या का खुलासा कर दिया है जिसकी चर्चा 7 फरवरी की सुबह से हो रही थी। 7 फरवरी की सुबह 7 बजे पुलिस को एक फोन आता है जिसमें बताया जाता है कि एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। युवक का पैंट और अंडरवियर निकला हुआ था। पास में वह मिला। प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

आज दुर्ग पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा प्रेस कान्फ्रेंस में किया। दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि, 7 फरवरी 2022 को सुबह करीब 07.00 बजे फोन पर सूचना मिली कि केनाल रोड के बगल से लगे आईटीआई ग्राउण्ड में श्याम कुमार उर्फ मोनू की हत्या हुई। सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे मिली। खुर्सीपार पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटना स्थल में दो बड़े पत्थर, कुछ शराब की बोतले, चखना शव के आसपास पड़े मिले।

शव का नीचे का कपड़ा अंडर वियर व लोवर उतारकर शव से करीब 10 फिट दूर रखा हुआ था। पत्थर आदि मे खून लगे हुए थे। प्रथम दृष्टया प्रकरण हत्या का प्रतीत हो रहा था। मर्ग की जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करने उपरांत विवेचना कार्यवाही की जा रही थी। मृतक के लोवर से मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है। जिससे उसकी पहचान श्याम कुमार उर्फ मोनू निवासी उडिया बस्ती खुर्सीपार के रूप में हो गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के मार्गदर्शन में एएसपी संजय ध्रुव एवं सीएसपी विश्वास चंद्राकर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में कुल 3 टीम प्रकरण के आरोपियों के पता तलाश मे लगी हुई थी। प्रकरण मे चूंकि मृतक मोनू का शव नीचे से नग्न अवस्था में मिला था। लोवर अंडर वियर घटना स्थल में सहेजकर रखा हुआ था जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि किसी अवैध संबंध के चलते यह हत्या हुई होगी। पुलिस की सभी टीमे अलग-अलग एंगल में जांच कर रही थी।

मृतक मोनू के संबंध मे जानकारी जुटाये जाने पर उसके अवैध संबंध होना भी पता चला था। जिसके कारण पुलिस उस दिशा में ही जाकर इस संबंध में सुक्ष्म से सुक्ष्म जानकारी व हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही थी। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज व मृतक से जुड़े उसके रिस्तेदार , दोस्त यार , व सभी संबंधितों के काल रिकार्डस वगैरह का मुआयना भी किया जा रहा था । परंतु पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही थी।

विवेचना के दौरान थाना खुर्सीपार के आरक्षक डी प्रकाश को एक सूचना मिली कि केनाल रोड में ट्रांसपोर्टर गनी खान के आफिस के पास घटना की रात को दो लड़के मोटर सायकल में चौक के पास रूके थे जिन्हें आफिस के चौकीदार व वहां उपस्थित दो अन्य लडके देखे है कि सूचना पर पुलिस ने गंभीरता से काम करते हुए ट्रासपोर्ट आफिस के सीसीटीवी कैमरे को बताये गये समय मे खंगालना शुरू किया।

जिसमें दो लड़के मोटर सायकल में आईटीआई ग्राउंड की तरफ से करीब 11.45 बजे आते दिख रहे है। फुटपाथ के बगल में बाईक की बाई तरफ से गिरते दिख रहे हैं। गिरने के बाद स्वयं उठकर करीब 1 मिनट रुके है। जिस दौरान चौकीदार के साथ खड़ा एक लड़का उनसे बात करता दिखाई दे रहा है। परन्तु कैमरे से बहुत दूर होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा किसी भी कैमरे से कोई भी स्पष्ट फूटेज नहीं मिल पा रहा था।

पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से उस लड़के का पता किया जो बाईक वालों से बात किया था। उस लड़के का पता चलने पर पुलिस ने लड़के के बताये अनुसार हुलिए व बाईक का जमीनी स्तर पे पता तलाश करना शुरू किया पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उडिया बस्ती की एक मोटर सायकल बताये अनुसार है , जिसके बाये तरफ ताजा स्केचस व डैमैज्स दिख रहे है ।

सूचना पर पुलिस टीम ने बाईक व बाईक के मालिक बलराम क्षत्रिया को तत्काल हिरासत में लिया हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर पहले तो राम क्षत्रिया द्वारा न नुकुन किया जा रहा था , परंतु शक्ति से पूछताछ करने पर उसने मोनू उर्फ श्याम कुमार की हत्या अपने दोस्त झुमन साहू निवासी उडिया बस्ती के साथ मिलकर किया जाना स्वीकार कर लिया । दुसरे आरोपी झुमन साहू को भी पुलिस टीम ने तत्काल हिरासत में ले लिया । झुमन ने भी पूछताछ में बलराम के साथ मिलकर मोनू उर्फ श्याम कुमार की हत्या करना स्वीकार कर लिया ।

पुलिस की विस्तृत पूछताछ में आरोपियों ने यह बताया कि आरोपी बलराम क्षत्रिया की बहन रेखा सोना का लडका हुआ है। जिसकी पार्टी के लिए पीना खाना करने के लिए आरोपी बलराम व झुमन साहू मृतक मोनू उर्फ श्याम कुमार को रात के करीब 10.30 बजे से 10.45 बजे अपने साथ आईटीआई ग्राउण्ड ले गये थे।

जहां शराब पीने के दौरान मृतक द्वारा आरोपी बलराम को यह कहा गया कि तेरी बहन का बच्चा तो हो गया है तेरी शादी को दो साल हो गये तेरा बच्चा क्यो नही हो रहा है एवं शारीरिक कमी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किये, जिसके कारण बलराम आकोश मे आते हुए पास मे पडे एक बड़े पत्थर को उठाकर मृतक मोनू के सिर पर ताबडतोड हमला शुरू कर दिया।

प्राइवेट पार्ट में नुकीले हथियार से हमला
झुमन साहू भी एक अन्य पत्थर उठाकर मोनू के चेहरे पर हमला करने लगा। आरोपी बलराम ने मोनू कोयह बोलते हुए कि तेरा प्राइवेट पार्ट…आज इसको किसी काम का नहीं छोड़ूंगा। कहते हुए बदहवास पड़े मृतक मोनू को लोवर व अंडरवियर उतारकर उसके लिंग पर भी पत्थर के नुकीले हिस्से से हमला किया। दोनों आरोपियों ने मृतक मोनू पर तब तक ताबड़तोड़ हमला करते रहे जब तक वह मर नहीं गया।

आरोपियों ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए मोनू व अंडर वियर को बकायदा शव से थोड़ी दुर जमा कर रख दिए ताकि पुलिस यह समझे कि किसी अवैध संबंध का मामला है । उसके पश्चात दोनों आरोपी अपने एक अन्य दोस्त यशवंत यादव निवासी जामुल के पास जाकर उसे घटना के संबंध में अवगत कराते हुए उसके साथ मिलकर मशुरिया तालाब में जाकर घटना के दौरान दोनों आरोपियों के पहने हुए खुन लगे कपडे व चप्पल बेल्ट आदि जला दिए ताकि पुलिस को कोई संदेह न हो सके तथा यशवंत यादव के द्वारा दिए गये लोवर व टी शर्ट को पहनकर वापस घर आये और वापस आकर मृतक मोनू के सभी दुख कार्यक्रमों में उपिस्थत रहे

तथा पुलिस के कार्यवाहियों पर लगातार नजर बनाये हुए थे । 4 दोनो ही आरोपियों के निशानदेही पर अन्य आरोपी यशवंत यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । तथा आरोपीगण के निशानदेही पर मशुरिया तालाब घटना स्थल से अधजले महत्वपूर्ण दस्तावेज अधजला एटीएम , ( बलराम का ) , कपडो व चप्पल आदि के अवशेष जप्त किये गये है साथ ही यशवंत यादव द्वारा दिए गये कपडे भी कमशः आरोपी बलराम एवं झुमन साहू के पेश करने पर जप्त कर लिया गया है । घटना में प्रयुक्त बलराम का मोटर सायकल पैशन प्रो हरा काला रंग को भी जप्त कर लिया गया है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश साहू , सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू आरक्षक डी ० प्रकाश , राकेश चौधरी , राकेश अन्ना , सिविल टीम सत्येन्द्र मढरिया , अरविन्द मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।

आरोपी
1. झुमन साहू पिता जगदीश राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कांति नगर जोन 03 खुर्सीपार ।
2. बलराम क्षत्रिय पिता रंजीत क्षत्रिय उम्र 30 वर्ष निवासी कांति नगर जोन 03 खुर्सीपार ।
3. यशवंत कुमार यादव पिता पवन यादव उम्र 26 वर्ष निवासी लवकुश नगर एसीसी जामुल थाना जामुल ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...

CG – 10वीं की छात्रा की मौत का हुआ...

Death of 10th class student revealed रायपुर। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्या मामले का पटाक्षेप हो गया है। पिछले महीने 10वीं...