क्या पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर होगी एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई ? मंत्री गुरु रूद्र ने की सरकार से मांग… इधर मूणत ने जारी किया ये Video… देखिए

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आज कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। साथ ही राजेश मूणत के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

उन्होंने दो युवकों के साथ मारपीट के मामले में राजेश मूणत पर एसटी-एससी के तहत मामला दर्ज किये जाने की बात कही है। गुरु रुद्र ने कहा कि भाजपा नेता राजेश मूणत ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो युवकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। मारपीट करने के दौरान लोगों ने उनका नाम पूछकर नाम बताने के बाद भी गाली दी और पीटा भी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजेश मूणत पर एसटी-एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

गुरु रुद्र ने कहा कि हमारे निवास पर मुंगेली के दो युवक कुछ काम से मुझसे मिलने आए थे। दोनों जेल रोड में हमारे निवास के बाहर खड़े थे। दोनों ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि मैं समाज का धर्म गुरु होने के साथ मंत्री भी हूं। मेरे पास प्रदेशभर से हमारे समाज के कार्यकर्ती और अन्य समाज के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण आते हैं।

पूर्व मंत्री ने बिना पुष्टि किए ही कहा कि यह लोग कौन हैं? क्यों खड़े हैं? सिर्फ काला कपड़ा पहने थे, इसलिए मारपीट की और गाली-गलौज किया। इनके द्वारा यह बताने पर भी कि मंत्री से मिलने आए थे, उसके बावजूद गाली देना मूणत और भाजपा की अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। क्या केवल दो युवक केंद्रीय मंत्री का विरोध करने आएंगे, यह सामान्य बात है।

वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत के ट्वीटर हैंडल से 33 सेकंड का वीडियो जारी हुआ। पूर्व मंत्री के कार्यालय से सूचना जारी की गई कि यह गृहमंत्री के वीडियो जारी करने वाली बात के संबंध में है। याने यह वीडियो राजेश मूणत से हुई मारपीट का वीडियो है। वीडियो के साथ शायर सुदर्शन फाकिर का शेर लिखा गया था। वीडियो के साथ ट्वीट पर लिखा था –

“मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ़ है..क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा..”

ट्वीट में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टैग कर आगे लिखा गया –

“सत्ताधीश आप..सरकार आपकी,पुलिस भी आपकी,गुंडे भी आपके”