भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग ने सभी कक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म आवेदन की तिथि विलंब शुल्क सहित 08 फरवरी तक बढ़ा दी है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म की हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2022 है।
यह जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव, डॉ. सी.एल.देवांगन ने बताया कि पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 तक अनेक ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाये थे। उन विद्यार्थियों ने कुलपति से अपनी समस्या का उल्लेख करते हुए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि वृद्धि किये जाने का आग्रह किया था।
इस पर सहानुभूतिपूर्वक संज्ञान लेते हुए कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने आज विवि के अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में 08 फरवरी तक वृद्धि किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ. पल्टा ने स्पष्ट किया कि परीक्षा फार्म भरने का विद्यार्थियों को यह अंतिम अवसर होगा। 08 फरवरी के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में विष्वविद्यालय तिथि में वृद्धि नहीं करेगा और परीक्षा में वंचित होने हेतु विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ राजमणी पटेल ने बताया कि विवि के नियमानुसार विद्यार्थी को परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने के पूर्व नामांकन कराना आवश्यक हैं। अतः ऐेसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक नामांकन नहीं कराया है उनके लिए नामांकन कराने का अंतिम अवसर सोमवार दिनांक 07 फरवरी तक होगा। नामांकन न कराने की स्थिति में विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कर सकेंगे।
डॉ. पटेल ने बताया कि विष्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं के 03 परिणाम विवि द्वारा घोषित किये जा चुके है। इनमें एम लिब, एम.ए. होमसाइंस प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर शामिल है। वर्तमान में सेमेस्टर परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अभी तक विष्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के कुल 1,25,000 उत्तरपुस्तिकाओं में से 92,000 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हो चुके हैं। जिनका मूल्यांकन संबधित विषय के विषेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा कराया जायेगा।