छत्तीसगढ़: सुहागिन बनते ही उजड़ गई दुल्हन की मांग: शादी वाले दिन दूल्हे की मौत… ससुराल भी नहीं पहुंच पाई और हो गई विधवा… दूसरे दिन थी बहन की शादी

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार की खुशियां कुछ ही घंटों में तब मातम में तब बदल गईं। जब शादी के अगले दिन दुल्हन लेकर घर आ रहे दूल्हे के सीने में अचानक दर्द हुआ है और उसकी मौत हो गई। यानि मांग भरने के कुछ घंटों बाद ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया और वह विधवा हो गई।

दुल्हन ससुराल भी नहीं पहुंच पाई और हो गई विधवा
दरअसल, यह दुखद घटना बालोद जिले के लाटाबोड़ का है, जहां यहां रहने वाले छगनलाल साहू (26) की शादी थी। उसकी बारात धमतरी के कुर्रा गांव गई हुई थी। शादी की सारी धूमधाम से पूरी हुईं। सात फेरों के बाद दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र भी पहनाया फिर जैसे ही दुल्हन को लेकर बारात वापस दूल्हे के घर आ रही थी। इसी बीच दूल्हे को अचानक सीने में दर्द हुआ। आनन-फानन में उसको अस्पातल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुहागिन बनते ही उजड गई दुल्हन की मांग
इस घटना के बाद पूरा परिवार और गांव सदमे में है। दु्ल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है, वह अपनी किस्मत को कोस रही है। रोते-रोते वो अपनी सुध-बुध खो बैठती है, जब होश आता तो कहती इससे अच्छा था कि मेरी शादी ही नहीं होती। मैं कैसी सुहागिन बनी जो सुहाग लगते ही उजड़ गया। वहीं युवक के माता-पिता भी बिलख रहे हैं।

अगले दिन आनी थी बहन की बारात…
बता दें कि मृतक छगनलाल की बहन निलेश्वरी की अगले दिन शादी होनी थी, अगले दिन उसकी बारात आनी थी, लेकिन भाई के मौत के बाद बहन ने उस दिन शादी करने से मना कर दिया। अब वह अपने हाथों में मेहंदी लगाने की बजाय सीने पर हाथ रख रोए जा रही है। कल तक जहां सिर्फ और सिर्फ खुशियां थीं अब इस घर में मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

दुर्ग में पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान जारी: सड़क...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिले में सड़क दुर्घटना में होने वाले मौत में कमी...

“जल्द पूरा हो PM आवास का काम,” भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन घरों को जल्द पूरा कर निगम को सौंपने निर्माण एजेंसी...

ट्रेंडिंग