केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाया टैक्स… रिलायंस का शेयर 8.5% से ज्यादा टूटा… जानिए घरेलू बाजार पर कितना पड़ेगा असर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल (Petrol Diesel) और एटीएफ के निर्यात पर टैक्स बढ़ा दिया है. घरेलू बाजार में इन उत्पादों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार ने ये फैसला किया है. सरकार ने घरेलू रिफाइनरी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) लगाने की घोषणा की है.

सरकार ने कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 23250 रुपए प्रति टन अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई गई. सरकार की इस घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी का शेयर 8.5 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. बता दें कि सरकार के इस फैसले से घरेलू बाजार में बेचे जारी पेट्रोल, डीजल और एटीएफ की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा.

सरकार ने एटीएफ और पेट्रोल निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगाया है. उसने डीजल निर्यात पर 13 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगाया है. हालांकि, निर्यात-केंद्रित रिफाइनरियों को घरेलू बिक्री के संबंध में इस नवीनतम अधिसूचना से छूट दी गई है.

निर्यातक पहले अपने डीजल उत्पादन का 30 फीसदी स्थानीय स्तर पर बेचें.सरकार ने केवल आंशिक विंडफॉल गेन पर टैक्स लगाया है जो रिफाइनर बना रहे थे. सरकार ने रिफाइनरों के लिए भी कुछ लाभ नहीं छोड़ा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर धड़ाम
विंडफॉल टैक्स की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 8.65 फीसदी गिरकर 2369.45 रुपए के भाव पर आ गया. गुरुवार को शेयर 2594.05 रुपए पर बंद हुआ था.

शेयर में गिरावट से इसके निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. सरकार के फैसले के बाद निवेशकों की दौलत 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई. रिलायंस के अलावा ONGC के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. ओएनजीसी का शेयर 8.58 फीसदी गिरकर 138.45 रुपए के स्तर पर आ गया.

एक्सपोर्ट पर टैक्स का असर ऑयल रिफाइनर विशेष रूप से प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा जो यूरोप और अमेरिका जैसे बाजारों में तेल के निर्यात से भारी लाभ कमाते हैं. घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स स्थानीय उत्पादकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उछाल से अप्रत्याशित लाभ प्राप्त करने के बाद लगाया जाता है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर कांग्रेस भवन में हुआ था बखेड़ा, अब राष्ट्रिय...

नई दिल्ली, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन (कांग्रेस पार्टी कार्यालय) में कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का एक रोते हुए...

लोकसभा चुनाव में कसडोल विधायक संदीप साहू को बड़ी...

बलौदाबाजार। कांग्रेस ने 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और ओडिसा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों...

Online सट्टा “महादेव बुक” समेत अन्य App के खिलाफ...

इसके पहले गोवा से 8 सटोरी हुए थे गिरफ्तार पुलिसवालों ने दूध-सब्जी वाला बन कर की रेकी 30 करोड़ से अधिक लेनदेन की जानकारी पुलिस को...

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

ट्रेंडिंग