CG – एक्सीडेंट में कांग्रेस नेता के भाई की मौत: तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला… गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम; मुआवजे को लेकर नगरवासी सड़क पर उतरे

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। काफी समझाइश के बाद लोग माने और दो घंटे बाद जाम खुला।

जानकारी के मुताबिक, झांपी दरहा निवासी कांग्रेस नेता राम प्रसाद कोरवा का छोटा भाई और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता कोरवा का देवर शिव कोरवा रविवार सुबह करीब 8.30 बजे घर से पैदल निकला था। अभी वह बगीचा तहसील चौराहे पर पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में शिव कोरवा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कुछ देर में ही पकड़ लिया।

वहीं दूसरी ओर युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर में ही परिजनों के साथ ही स्थानीय महिलाएं भी विरोध में शामिल हो गईं। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे और मुआवजा देने का आश्वासन देकर करीब 2 घंटे बाद जाम खत्म कराया। वहीं 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि भी दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बगीचा की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का बहुत दबाव रहता है। यहां तहसील चौराहा पर अंबिकापुर-जशपुर के अलावा पंडरापाठ की ओर से आने वाली वाहनों की अधिक संख्या है। लगातार आवाजाही के चलते आए दिन पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे और अन्य राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती। यहां पर परमानेंट ड्यूटी होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB-EOW फिर एक्शन में: शराब घोटाला मामले...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में एक बार फिर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने रायपुर, अंबिकापुर,...

भिलाई में फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे बांग्लादेशी...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों के विरुद्ध एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, पैन कार्ड,...

दुर्ग में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन: मनरेगा में मजदूरों...

दुर्ग। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अगुवाई में हजारों की संख्या में ग्रामीण झउआ, घमेला, रापा मजदूरी सामग्री लेकर मनरेगा चालू कर...

CG – गर्लफ्रेंड का शेयर किया न्यूड VIDEO, फिर...

Shared girlfriend's nude video, then hanged himself बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय...

ट्रेंडिंग