भिलाई। शुक्रवार को घोषित सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों में माइलस्टोन अकेडमी का प्रदर्शन शानदार रहा। कक्षा 12वीं के 35 बच्चों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले। स्कूल में टॉपर बनने का गौरव वाणिज्य संकाय की खनक तापरिया को मिला।
खनक ने ओवरऑल 97.6% अंकों के साथ टॉप किया है, वहीं विज्ञान संकाय से अदिति मिश्रा ने 95.2% अंकों के साथ स्कूल की सेकेंड टॉपर रहीं।
माइलस्टोन अकेडमी की एजुकेशन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के 35 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। इसी प्रकार 27 विद्यार्थियों ने 85 फीसदी से ज्यादा तथा 35 स्टूडेंट्स ने 80 फीसदी से ज्यादा नंबर पाए। ओवरऑल देखा जाए तो स्कूल के 97 स्टूडेंट्स ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए।
अलग-अलग विषयों में मिले 100 फीसदी अंक
स्कूल में कई स्टूडेंट्स ने विषय विशेष में 100 फीसदी अंकों का आंकड़ा भी छुआ है। स्कूल टॉपर खनक तापरिया को बीएस और आईपी में 100 में से पूरे 100 नंबर मिले हैं। क्षितिज सिंह व प्रतिची जैन ने भी बीएस में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार विषय विशेष में 99 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स में खनक तापरिया (Accountancy), . गरिमा निर्मलकर (Physical Education), क्षितिज सिंह (Accountancy) , वेद संदीप (Physical Education), देवयानी विज (Physical Education), प्रतिची जैन (Accountancy) व अरशद हुसैन (Physical Education) शामिल रहे।
इसी प्रकार विषय विशेष में 98 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स में श्याम कामदार 98 (Physical Education), चिन्मय विश्वकर्मा 98 (Physical Education), शिवानी राज 98 (Physical Education) व अफ्शा खान 98 (Business Studies) शामिल हैं।
विभिन्न विषयों में 95% के ऊपर अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में आदिति मिश्रा 96 English, खनक तापरिया 95 English गरिमा निर्मलकर 95 English, समीर लाडेकर 97 (Physical Education), बी. शुभम 96 (Physical Education),
जानवी निषाद 96 (Physical Education), दिव्यांश चंद्राकर 96 (Physical Education), निहित गुप्ता 96 (Physical Education), आयुष शर्मा 96 (Physical Education) व गगनदीप सैनी 96 (Physical Education) शामिल हैं।
इन छात्रों ने पाए 90 फीसदी से ज्यादा अंक
माइलस्टोन अकेडमी में 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले स्टूडेंट्स में आदिति मिश्रा, अनिकेत सिंग कुशवाहा, समीर लाडेकर, प्रवेश खापर्डे, मोनी राय, निहित गुप्ता, केशव लखोटिया, खनक तापरिया, गरिमा निर्मलकर, क्षितिज सिंह, वेद संदीप, शिवानी राज, आंचल खबानी, प्रतिची जैन, प्राची जैन, प्रांशुल गुप्ता आदि शामिल हैं।