बिग ब्रेकिंग: रिसाली में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या: पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान… मौत का कारण अज्ञात… जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। रिसाली में कक्षा 12वीं के एक छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्र ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। नेवई पुलिस ने बताया कि रिसाली निवासी ग्रीन सिटी फेस 2 निवासी वेदांशु ठाकुर 17 वर्ष ने सोमवार की शाम पांचवे माले से कूदकर आत्महत्या की है।

घटना की खबर लगते आसपास के लोग पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। प्रभारी सीएसपी सिद्धकी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वेदांशु ठाकुर के आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक के पिता अर्जुंदा में पटवारी पद पर है।