भिलाई। स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम भिलाई को एक और उपलब्धि मिली है। भिलाई शहर ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा केंद्र सरकार की स्वतंत्र एजेंसी के निरीक्षण के दौरान मिला है। भिलाई नगर निगम के साथ ही ओडीएफ प्लस प्लस में रायपुर एवं बिलासपुर शहर भी शामिल हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा एवं धमतरी ओडीएफ प्लस में फेल हो गए हैं।

- खुले में शौच को बंद करने तथा सार्वजनिक स्थल सहित सभी 70 वार्डो में घर-घर शौचालय बनाए जाने में भिलाई निगम अव्वल रहा है।
- इसी का परिणाम है कि ओडीएफ प्लस प्लस शहर बन पाया है।
- मेयर नीरज पाल ने कहा कि, शहरवासियों ने यह ठान लिया है कि हमारा शहर देश में स्वच्छता के मामले में नंबर-1 हो। हम धीरे-धीरे उस रैंकिंग को हासिल करने के लिए लगे हुए हैं।

- ओडीएफ डबल प्लस लेकर लोगों ने अपने इरादे मजबूत कर दिए हैं।
- ओडीएफ प्लस प्लस के कार्यों की जांच के लिए केंद्र सरकार की स्वतंत्र एजेंसी भिलाई क्षेत्र के हर कोने का निरीक्षण किया था।
- इसके लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने सभी निगम के आयुक्तों और नगर पालिका व नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए ओडीएफ प्लस प्लस के कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा था।

- इस कार्य में भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सब इंजीनियरों द्वारा ओडीएफ प्लस प्लस के कार्यों की निगरानी में काम किया था।
- स्वच्छता सर्वेक्षण की तरह ओडीएफ प्लस प्लस भी एक सर्वेक्षण है।
- भिलाई निगम के सामुदायिक शौचालयों की जांच अलग अलग केटेगरी में केंद्र सरकार की स्वतंत्र जांच एजेंसी ने किया था।

- इसके आधार पर भिलाई निगम को को रैंक मिला है।
- स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने कहा, भिलाई निगम को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिलाने में सभी का योगदान रहा है। आगे भी हम बेहतर रैंक लेकर आएंगे। स्वच्छता की मानसिकता लोगों में बेहतर हुई है।
