CG – छात्रा की मौत: स्कूल कैंपस में खेल रही थी दूसरी कक्षा की छात्रा, बिच्छू ने काटा… अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुई मौत… CM भूपेश ने जताया दुख

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में प्रायमरी स्कूल की एक बच्चीं को जहरीले बिच्छू के काट लेने से उसकी मौत हो गयी हैं। घटना के बाद से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल हैं। बताया जा रहा हैं बिच्छु के काटने के बाद छात्रा को बेमेतरा से रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रायपुर पहुंचने से पहले की बच्चीं ने बीच रास्तें में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला बंधी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, 8 साल की दिव्या मंडावी यहां बंधी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा- दूसरी की छात्रा थी। वह रोज की तरह स्कूल गई थी। स्कूल में लंच का वक्त हुआ था तो वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। उसी वक्त बिच्छू ने उसे काट लिया था।

बिच्छू के काटने के बाद वह जोर-जोर से रोने लगी। इसके बाद बच्चों ने टीचरों को इस बारे में बताया था। बाद में उसे पहले पास के दाढ़ी अस्पताल ले जाया गया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां भी जब उसकी हालत ठीक नहीं हुई तो उसे रायपुर रेफर किया गया था। दिव्या को रायपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसकी और तबीयत बिगड़ गई। फिर उसे सिमगा के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएम भूपेश ने जताया दुख
घटना की जानकारी गुरुवार को सामने आ सकी है। इधर, घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को छात्रा के परिजनों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। इसके बाद दिव्या के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि तुरंत दी गई है। ये भी बताया गया है कि सरकारी योजना के तहत बच्ची के परिजनों को जल्द ही 4 लाख रुपए और दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिंदी USA सेंट लुईस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया...

सेंट लुइस, USA। हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, 14 अप्रैल को शानदार सफलता और उत्साह के...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

CG – अलग-अलग मामलों में 4 शिक्षकों पर गिरी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलो में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी...

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की छात्रा ने साहित्य की...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा, निर्वाणा अग्रवाल, जो कैम्ब्रिज के स्टेज VIII...

ट्रेंडिंग