भिलाई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सुरडुंग (जामुल) मे श्रावण मास में भोले बाबा की कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह कावड़ यात्रा 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10 बजे शिव मंदिर प्रांगण से शीतला तालाब को जाएगी एवं शीतला तालाब से कावड़िये कावड़ में जल लेकर पुनः शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर बाबा जी के पार्थिव शिवलिंग को जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस कावड़ यात्रा का आयोजन युवा भारती गणेश उत्सव समिति सुरडुंग, के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया की कावड़ यात्रा का यह विशाल आयोजन सभी के सामूहिक सहयोग से होता है, जो भोलेबाबा के आस्था को जन जन तक पहुंचाया जाने का एक प्रयास है। समिति ने सभी भक्तगण से अपील की है की इस कावड़ यात्रा मे बाबाजी का आशीर्वाद ग्रहण करने अवश्य पधारे।
