भिलाई में चाकू गोदकर शातिर गुंडे की हत्या, संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

भिलाई। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के चिखली में इंदर ढाबा में बीती रात पुरानी रंजिश पर अवतार मरकाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात्रि 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदेही लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन नगर थाना क्षेत्र का शातिर गुंडा बदमाश है। मृतक 15 दिन पूर्व ही हत्या के मामले में जेल से छुटकर आया हुआ था। मृतक के खिलाफ तीन हत्या के मामले, चार से अधिक हत्या के प्रयास के मामले, मारपीट- गुंडागर्दी के अनेक मामले दर्ज हैं।मृतक कहीं और बैठकर दारू पी रहा था। लोगों ने फोन करके उसे घटना स्थल पर बुलाया उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।