दुर्ग संभाग में फैक्ट्री में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत: मजदूरों ने कंपनी के सामने किया धरना प्रदर्शन… मुआवजा देने की मांग पर जमकर नारेबाजी

राजनांदगांव। फैक्ट्री में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत की खबर सामने आ रही है। ग्राम टेड़ेसरा में संचालित फैक्ट्री आदित्य इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 12.45 बजे की है।

मृतक गीतेश्वर पिता खुमान साहू उम्र करीब 34 साल निवासी ग्राम ठेकुआ कंपनी में ग्लाइंडर मशीन चलाते समय करंट के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। कंपनी प्रबंधन ने उसे सोमनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा गया। सोमनी पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और करंट लगने की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भीमराव बागड़े के नेतृत्व में संगठन और कंपनी के मजदूरों ने देर शाम तक कंपनी के सामने धरना प्रदर्शन किया।

कंपनी मालिक को गिरफ्तारी करने और मृतक मजदूर के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग पर जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष बागड़े ने कंपनी मालिक से हादसे का कारण जाना चाहा लेकिन मुलाकात नहीं हुई। कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 2 लाख मुआवजा देने की बात भी सामने आई है। लेकिन छमुमो ने 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पत्नी को पेंशन देने सहित अन्य मजदूरों की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की है। यहां फेब्रिकेशन का काम होता है।

Exit mobile version