जानलेवा गर्मी ने छत्तीसगढ़ में ले ली एक और जान: रेलवे स्टेशन में लू लगने से चक्कर खाकर गिर गया बुजुर्ग… अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

  • रायपुर में भी यातायात आरक्षक की भीषण गर्मी के कारण हुई थी मौत

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। भीषण गर्मी के कारण लू के मरीज भी बढ़ रहे है। छत्तीसगढ़ में लू लगने से एक और व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है। जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में रहने वाला एक बुजुर्ग अधिक धूप लगने के कारण चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में एक बुजुर्ग महात्मा सूर्यवंशी उम्र (85 वर्ष) भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। तकरीबन दो दिन पहले तेज धूप के कारण वह अचानक चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उसके अन्य साथियों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसकी सूचना उसके बेटी को दी गई। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंची, चूंकि उनके पास शव को ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था, जिससे कारण पुलिस ने नगर पालिका की सहायता से जांजगीर में ही उनका कफन दफन कराया।

राजधानी रायपुर में यातायात आरक्षक की हुई मौत
गुरुवार को ड्यूटी करने जा रहे यातायात पुलिस के एक कर्मचारी की भीषण गर्मी से मौत हो गई है। मृतक आरक्षक का नाम भागीरथी कंवर है। भीषण गर्मी की वजह से उसे हार्ट अटैक आया और उसने दम तोड़ दिया। वह राजधानी रायपुर के भनपूरी यातायात थाना में ट्रैफ़िक के तौर पर पदस्थ था। मृतक का गरियाबंद का है निवासी है।

Exit mobile version