भिलाई स्टील प्लांट में हादसा : सड़क किनारे लगे पोल से टकराकर कर्मचारी की मौत, BSP यूनियन ने कहा – हार्डिंग को करें व्यवस्थित

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सड़क किनारे लगे पोल से टकराकर एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्टाफ ने घायल कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। बीएसपी कर्मचारी की मौत की जानकारी लगते ही यूनियन के प्रतिधिन घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।

हादसा मंगलवार देर रात का है। मृतक कर्मचारी की पहचान रामजीत (56 साल) के रूप में हुई है। वो एसएस शॉप में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। सर्विस लेन पर एक इन आउट की सूचना देने वाली होर्डिंग लगाई गई है। बगल से आठ फीट चौड़ी सड़क है। उसी सड़क से होते हुए कर्मचारी अपनी एक्टिवा से निकलने के लिए आगे बढ़ा था, तभी पोल से टकराकर घायल हो गया। आज तड़के इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई।

अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए हैं होर्डिंग

सड़क हादसे में बीएसपी कर्मचारी की मौत होने की जानकारी मिलते ही यूनियन के पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे और स्थल का जायजा लिया। बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि यहां सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 8 फीट चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बड़े बड़े होर्डिंग लगाया है। इसी होर्डिंग के खंभे से कर्मचारी टकरा गया। बीएसपी प्रबंधन को इस तरह के अव्यवस्थित तरीके से लगे होर्डिंग को हटाना चाहिए।

Exit mobile version