भिलाई में लॉकअप से उड़न-छू हुआ आरोपी: थाने में मचा हड़कंप, रायपुर पुलिस की मदद से देर रात…

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर थाने से एक बड़ी खबर आ रही है। लूट और चोरी के आरोपी लॉकअप से फरार होने के मामले में रायपुर पुलिस की मदद से देर रात गिरफ्तार किया है। घटना वैशाली नगर थाने का है। मिली जानकारी के मुताबिक कैंप में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवको को पकड़ा था। युवको के पास 5-6 चोरी के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जप्त किया था। आरोपी से पूछताछ कर रही थी। तभी शनिवार 1 जुलाई को दोनों चोर थाने के लॉकअप से फरार हो गए।

फरार की जानकारी लगने पर पुलिस के खासी परेशान हो गई। खबर लगने पर सीएसपी निखिल रखेचा ने तुरंत टीम बनाकर आरोपियों का पतासाजी में लगा दिया। आरोपियों को रायपुर की ओर फरार होने की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद रायपुर एसपी से संपर्क कर मदद लिया गया। देर रात दोनों को पकड़ा गया। पकडे गए आरोपी में जहर नामक आरोपी समेत अन्य को पकड़ा है। इनका लूट और चोरी का बड़ा गैंग है। फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है।

Exit mobile version