भिलाई में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार… पुरानी बातों को लेकर हुआ विवाद; पहले से भी मारपीट का आरोप दर्ज

दुर्ग। दुर्ग पुलिस के थाना वैशाली नगर पुलिस को हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को चंद घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक कटर भी जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर 2024 की रात प्रार्थी थानू यादव और कालू सरदार कब्रिस्तान के पास खड़े थे, तभी आरोपी सूरज बंजारे ने पुरानी बातों को लेकर विवाद किया और प्रार्थी को चोट पहुंचाया। इससे प्रार्थी ने किसी तरह जान बचाकर घर की ओर भागने में सफलता पाई। इस रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौड़ और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज है। इस कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही। सूरज बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 22 वर्ष आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 296, 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version