दुर्ग। दुर्ग जिले में शादी का प्रलोभन देकर रेप करने का एक और मामला सामने आया है। इस बार 20 वर्षीय युवक ने नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा कर उससे दुष्कर्म किया है। ये मामला चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव का है। शिकायत के बाद इस मामले में दुर्ग पुलिस ने कुछ घंटों में ही बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पूरा मामला समझिये
दुर्ग CSP वैभव बैंकर (IPS) ने बताया कि, एक मबलिग ने थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तूत किया। जिसमें उल्लेख था कि आरोपी वेद प्रकाश निषाद, उम्र 20 साल, निवासी सिरसा खुर्द चौकी जेवरा सिरसा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार दुषकर्म करता रहा। पीड़िता के शिकयत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 ( 2 ) (ढ), 376 ( 3 ) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।
पुलिस की टीम के द्वारा अपराध कायमी के चंद घंटे बाद आरोपी वेद प्रकाश निषाद, पिता मनबोध निषाद, उम्र 20 साल, निवासी ग्राम सिरसा खुर्द पुलिस चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवादास भारती, प्रधान आरक्षक रोशन सिंह भुवाल, महिपाल यादव, आरक्षक दीपक जॉन और आरक्षक वशीम खान की सराहनीय भूमिका रही।