Bhilai Times

पुलिस अफसर ने की आत्महत्या: एसीपी ने पहले पत्नी-भतीजे को गोली मारी… फिर खुद को भी किया शूट… मौके पर ही तीनों की चली गई जान, घर पर बेटा भी था, उसे छोड़ दिया

पुलिस अफसर ने की आत्महत्या: एसीपी ने पहले पत्नी-भतीजे को गोली मारी… फिर खुद को भी किया शूट… मौके पर ही तीनों की चली गई जान, घर पर बेटा भी था, उसे छोड़ दिया

एसीपी ने पहले पत्नी-भतीजे को गोली मारी, फिर खुद को भी किया शूट

डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे में 57 साल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) ने पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। वारदात के समय घर में उनका बेटा भी मौजूद था, लेकिन उन्होंने बेटे को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि भरत गायकवाड़ हाल ही में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से ACP बनाए गए थे और अमरावती में पोस्टिंग दी गई थी। सोमवार सुबह 3.30 बजे वे पुणे के बैनर एरिया स्थित अपने सरकारी बंगले आए। आते ही उन्होंने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी।

गोली की आवाज सुन जैसे ही उनका बेटा और भतीजा कमरे में आए, एसीपी ने भतीजे के सीने पर गोली चला दी। बाद में आरोपी ने खुद को सिर में गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मे बताया कि ACP की पत्नी का नाम मोनी गायकवाड़ (44) और भतीजे का नाम दीपक (35) है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Related Articles