Bhilai Times

विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में BJP: एक साथ 16 समितियों का किया ऐलान… कई बड़े नेताओं को दी गयी जिम्मेदारी… देखिये लिस्ट में किसे क्या जिम्मा मिला

विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में BJP: एक साथ 16 समितियों का किया ऐलान… कई बड़े नेताओं को दी गयी जिम्मेदारी… देखिये लिस्ट में किसे क्या जिम्मा मिला

रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के तीन महीने पहले विशेष चुनावी अभियान के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक साथ 16 समितियां गठित कर दी है। चुनाव आयोग संपर्क समिति का संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता, सह संयोजक डा. विजय शंकर मिश्रा और सदस्यों में गणेश शंकर मिश्रा और आरपीएस त्यागी शामिल हैं।

कंट्रोल रूम, विमान और हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति में संयोजक सुभाष राव समेत नौ सदस्यीय टीम शामिल हैं। वित्त समिति में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल संयोजक और सदस्यों में नंदन जैन व श्रीनिवास राव मद्दी शामिल हैं। क्रय समिति में पूर्व मंत्री राजेश मूणत संयोजक और सदस्यों में छगन मूंदड़ा, जगदीश बसु और ओंकर बैस शामिल हैं।

देखिए लिस्ट –


Related Articles