रायपुर। छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स की मांग की वजह से डेट में बदलाव किया गया है। इससे पहले लास्ट डेट 12 सितंबर थी।
बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकेट्रिस्ट नर्सिंग में एडमिशन का तारीख बढ़ाई गई है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है, वो आवेदन को निःशुल्क अनलॉक कर दोबारा संस्था और विषय का चुनाव कर सकते हैं।
काउंसलिंग, आवंटन और प्रवेश संबंधी जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.in में प्राप्त कर सकते हैं।