IT के बाद CG में फिर ED की रेड: दुर्ग सहित इन शहरों मे 14 से ज्यादा राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर छापा… BJP नेता के घर भी दबीश

भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को राज्य के कई शहरों में दबिश दी है। ईडी की टीम ने रायपुर, दुर्ग, कोरबा समेत अन्य शहरों में कई लोगों के घर और अन्य ठिकानों पर रेड डाली है. टीम ने रायपुर में 2, दुर्ग में 2 कोरबा में 1, राजनांदगांव में 1, इस तरह प्रदेश भर में 14 से ज्यादा राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां दबिश दी है।

सूचना के अनुसार रायपुर के तिल्दा स्थित अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। वहीं राजनांदगांव स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के घर पर कार्रवाई की है। प्रदेशभर में कुल 14 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है।

महासमुंद के राइस मिलर पारस चोपड़ा ठिकाने पर भी ईडी ने रेड डाली है। पारस चोपड़ा के यहां इसके पहले भी ईडी का छापा पड़ चुका है। जहां ईडी ने तीन दिनों तक दस्तावेज दस्तावेज खंगाले थे।

इसके अलावा दुर्ग में भी ईडी की टीम राइस मिलर कैलाश रूंगटा और सुंदर नगर निवासी चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के निवास पर दबिश दी है. तीन दिन पहले भी सुरेश कुकरेजा समेत 5 व्यापारियों के निवास पर टीम ने कार्रवाई की थी. इसके अलावा होटल कैमबियन के मालिक और राइस मिलर कमल अग्रवाल के फार्म हाउस में भी ईडी की कार्रवाई जारी है।

टीम ने कोरबा में भारतीय जनता पार्टी नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर भी छापेमारी की है। सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने उनके सीतामणि स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। पांच सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।

गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर टीम जांच में जुटी है। किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। ईडी की टीम तीन वाहनों में पहुंची है. बता दें वर्तमान में गोपाल मोदी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गांव में चल...

Sex racket busted in Durg दुर्ग। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ग्रामीणों ने किया है। बताया जा रहा है...

CG – अधिकारी बर्खास्त: CEO का डिजिटल सिग्नेचर इस्तेमाल...

Officer dismissed कोरबा। मनरेगा के कार्यो में करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि...

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार: STF की बड़ी कार्रवाई… बांग्लादेश की...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप रह रहे अप्रवासियों के धरपकड़ के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भिलाई में दो साल...

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

ट्रेंडिंग