नई दिल्ली। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक आधिकारिक बंगला खाली करने को कहा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी को 12 तुगलक रोड स्थित बंगला खाली करने का निर्देश दिया गया है. लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने सोमवार को कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया. मालूम हो कि ये फैसला वायनाड सांसद की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद लिया गया है. अभी राहुल गांधी 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं.

