– जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने बताया पार्टी का सिद्धांत, हर वार्ड में होगी बैठक
भिलाई। शहर के युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा से जोड़ने के लिए भाजयुमो ने कैंपेन शुरू कर दिया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के मार्गदर्शन और जिलाध्यक्ष शरद सिंह के निर्देशन में जिला महामंत्री लोकेश पांडेय ने युवाओं को जोड़ने का मोर्चा संभाले हुए हैं। बुधवार देर शाम को वार्ड-27 शास्त्री नगर साक्षारता चौक में यह अभियान चलाया गया। उससे पहले वार्ड में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। हनुमान जी की महाआरती के बाद युवाओं की बैठक ली गई।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद वहां मौजूद युवाओं को जोड़ने के लिए पार्टी के सिद्धांतों के बारे में बताया गया। पीएम नरेंद्र मोदी की कार्ययोजना और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राकेश पांडेय के विजन के बारे में लोकेश पांडेय ने जानकारी दी।
युवाओं ने कहा कि, मिशन-2023 के लिए सभी काम करेंगे। पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए हर मोर्चे पर उतरेंगे। युवाओं से लोकेश ने कहा कि, वैशालीनगर, भिलाई नगर के साथ-साथ सभी 90 सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाने के लिए एकजुटाता से काम करेंगे।
संगठन को मजबूत करने चलाया जाएगा अभियान: लोकेश पांडेय
जिला भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में युवाओं को जोड़ने के लिए कैंपेन चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत रामनगर और शास्त्री नगर से इसकी शुरुआत हो गई है। अलग-अलग दिनों में उस इलाके के मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद वहां के युवाओं को पार्टी से जोड़कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
युवाओं में जबरदस्त उत्साह, कांग्रेस से मोहभंग
जब भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय वार्डों में पहुंच रहे हैं तो युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सरकार से युवाओं का मोहभंग हो चुका है। उन्हें न रोजगार मिल रहा है और न ही शिक्षा के लिए उचित संसाधन। लोकेश ने कहा कि, ज्यादातर युवा यही कह रहे हैं कि 2023 में भाजपा की सरकार आने वाली है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को ठगा है।