न्यू खुर्सीपार में अग्रसेन जयंती सप्ताह: कपल मास्टर शेफ कांपीटिशन में बढ़ चढ़कर लिया भाग, अतुल श्रुति अग्रवाल को फर्स्ट तो अतुल संगीता को सेकंड प्राइज

भिलाई। अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में 18 सितंबर (रविवार) से अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम प्रारंभ हुए। जिसकी शुरुआत सुबह 12 बजे से कपल मास्टर शेफ प्रतियोगिता से हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 11 लोगों ने हिस्सा लिया। अतुल श्रुति अग्रवाल (न्यू खुर्सीपार) ने पनीर की स्वादिष्ट सब्जी बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर अतुल संगीता गर्ग (चरोदा) रहे। 90 मिनट की इस स्पर्धा में प्रतिभागियों ने निर्धारित व्यंजन बनाए। सबसे पहले और सबसे स्वादिष्ट बनाने वाले को पहला और दूसरा स्थान मिला। प्रतिभागियों ने सारा सामान खुद स्वयं लाए।

रविवार को पहला कार्यक्रम कपल मास्टर सेफ प्रतियोगिता हुई। इसमें 11 प्रतिभागी अतुल श्रुति अग्रवाल, अतुल संगीता गर्ग, नितिन स्वेता अग्रवाल, भगवान दास वंदना अग्रवाल, गोपाल मोनिका अग्रवाल, हिमांशु रिंकी अग्रवाल, विनायक शिखा अग्रवाल, सुनील नेहा अग्रवाल और समर्थ स्वेता अग्रवाल ने भाग लिया।

इस आयोजन में अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव रतन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, सांस्कृतिक चेयरमैन पवन अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल, सुंदर, महेश, घनश्याम, मनीष , तोताराम, महिला मंच की अध्यक्ष सरला अग्रवाल, युवा मंच के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने भाग लिया।

कपल मास्टर सेफ में राजनांदगांव दुर्ग और भिलाई के 4 जज सौरभ अग्रवाल, कर्ण सिंह, सोनल सिंघल और सीमा सिंघल ने जजमेंट दिया। रविवार को और भी बहुत सारे कार्यक्रम युवा मंच के द्वारा आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्साह पूर्वक अग्रसेन जयंती का शुभारंभ किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग