बेमेतरा कांड के बाद बिलासपुर और GPM में अलर्ट: सोशल मीडिया में भड़काऊ और विवादित पोस्ट करने पर होगी FIR… ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई, पुलिस की सोशल मीडिया सेल कर रही है मॉनिटरिंग

रायपुर। बेमेतरा में हुई हिंसा के बाद बिलासपुर पुलिस, जीपीएम अलर्ट हो गई है। यहां पुलिस की सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफार्म की साइट की मॉनिटरिंग कर रही है। सोशल मीडिया में किसी भी तरह से भड़काऊ और विवादित पोस्ट करने पर दोषियों के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी FIR दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

बेमेतरा में हुई हिंसा व सांप्रदायिक तनाव के बीच अन्य जिलों की पुलिस भी एलर्ट मोड़ पर है। कई जिलों की पुलिस ने आदेश जारी कर स्प्ष्ट किया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज व जिस ग्रुप में यह भेजा जा रहा है उसके एडमिन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। जीपीएम जिले के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के द्वारा इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। जिसमे स्पष्ट चेतावनी जारी की गई है कि सभी सोशल साइट्स के एडमिनो को यह ध्यान रखना होगा कि उनके ग्रुप के कोई भी सदस्य ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट,विवादित बातें, सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, या किसी जातियों के मध्य वैमन्यस्ता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट,चित्रण या वीडियो फैलाता है या प्रसारित करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही ग्रुप एडमिनों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि ग्रुप के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करें। ना माने तो उसे तत्काल ग्रुप से हटा दें। अगर ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जाएगी व उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बिलासपुर पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय हो गई है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रख रही है। सिविल लाइन सीएसपी व प्रशिक्षु IPS संदीप पटेल ने कहा है कि सभी सोशल साइट्स के ग्रुप एडमिन इस बात का ध्यान रखें कि उनके ग्रुप का कोई भी सदस्य गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और भड़काऊ पोस्ट ना करे। ऐसा करने सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यही वजह है कि पुलिस की ओर से उन्हें पहले से ही चेतावनी दी गई है। ताकि, लोग सावधान और सतर्क रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...