रायपुर में होगा सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन, पंजीयन के लिए नंबर जारी

रायपुर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छग एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छग की ओर से एक दिसम्बर रविवार को गीता भवन, दूधाधारी मंदिर, मठपारा रायपुर में सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छग के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण शर्मा ने सभी योग्य युवक और युवतियाें से इस सम्मेलन में आने का आग्रह किया है।

इस सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत से पंजीयन आमंत्रित है. सर्व ब्राह्मण युवक, युवती, विधवा, विधुर, परित्यक्ता, दिव्यांग आदि सभी श्रेणी से योग्य वर वधु चयन के लिए पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन राशि ₹ 300/- मात्र है। पत्रिका में बायोडाटा का प्रकाशन कर सभी पंजीयन करता को दिया जाएगा ।

परिचय सम्मेलन की जानकारी एवं पंजीयन के लिए इस पर करें संपर्क

अध्यक्ष- अरविन्द ओझा– 9424214658
संयोजक- नितिन कुमार झा– 7999594065
संपादक- रज्जन अग्निहोत्री– 8989003355
नमिता शर्मा– 7470302260
गुणानिधि मिश्रा- 9669307333
सुरेश मिश्रा– 9425204324
सुमन मिश्रा– 9479108080