भिलाई। ऑल इंडिया इंटरनेशनल कराटे कप 2023 जो कि दिल्ली में 11 अगस्त से 13 अगस्त को आयोजित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ भिलाई के अल्टीमेट कराटे डू अकादमी के 5 बच्चों ने पहली बार हिस्सा लिया, जिसमें दर्श वर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया। वही दर्श कुमार, श्लोक पंडित, सलराज वंजारी और विश्ववर्धन ने अच्छी प्रस्तुति दी पर मेडल के लिए अपनी जगह नहीं बना पाए। उनके कराटे कोच सागर साहू का कहना है कि बच्चों को वहां काफी कुछ सीखने और देखने को मिला। आज 1 मेडल लेकर आ पाए है आगे हमारे बच्चे और मेहनत कर अधिक संख्या में मेडल लेकर आएंगे और हमारे छत्तीसगढ़ एवं भिलाई का नाम रोशन करेंगे। उपरोक्त जानकारी सागर साहू।


