रायपुर। छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी जिलों के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। राज्य के स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है। राजधानी में आज मीडिया से चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को राम लाल आ रहे हैं, इस उपलक्ष्य में राज्य के सभी शिक्षणों संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दे इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की मांग की थी।

गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी किया जा रहा है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में इस विशेष दिन को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर पूरे प्रदेश के स्कूल और कालेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

मंत्री द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले दफ्तर, सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कई सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने इस दिन अवकाश दिए जाने की मांग की है।

हालांकि सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल की ओर से की गई छ़ुट्टी की घोषणा सिर्फ उनके विभाग पर लागू होगी।

