भिलाई। एक बार फिर मंत्री गुरू रूद्रकुमार को चुनाव जीताने का जिम्मा युवा नेता को मिला है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह को नवागढ़ चुनाव का युवा कांग्रेस की ओर से प्रभारी बनाया गया है। युवाओं को संगठित करने के लिए अमनदीप सिंह पसीना बहाएंगे।

आपको बता दें कि, नवागढ़ विधानसभा से गुरू रूद्रकुमार प्रत्याशी हैं। पहले अहिवारा विधायक रहे। अमनदीप सिंह अहिवारा क्षेत्र से आते हैं। मंत्री गुरू रूद्र के कट्टर समर्थकों में से एक अमनदीप सिंह भी है। इसलिए नवागढ़ चुनाव के लिए बुला लिया गया है। अमनदीप सिंह ने कहा कि, संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से किया हूं। आगे भी करूंगा। और उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा।