नंदिनी रोड छावनी में बनेगा एंसीलरी चौक: डीआईटीसी ने भिलाई निगम से मांगी अनुमति, रतन बोले-चौक बीएसपी एंसीलरी का बताएगा महत्व

भिलाई। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जल्द ही नंदिनी रोड स्थित छावनी चौकष् का सौंदर्यीकरण करेगा। इसके लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर एंसीलरी एसोसिएशन को सौंदर्यीकरण करने अनुमति देने का अनुरोध किया है।

नंदिनी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित छावनी चौक अति व्यस्ततम चौक है। जहां चारों दिशाओं से छोटे बड़े वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल अस्त-व्यस्त होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसी स्थिति में एंसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों की यह सोच है कि यदि यहां पर एक चौक बनाकर सौंदर्यीकरण कर दिया जाए। इससे न केवल वाहनों को आने-जाने की एक सही दिशा मिल जाएगी बल्कि इस चौक की गरिमा भी पड़ जाएगी।

एसोसिएशन अध्यक्ष दासगुप्ता ने बताया चार दशक से एंसीलरी के नाम पर कोई चौक या स्मारक नहीं है। इस चौक के बन जाने से एंसीलरी उद्योगों को एक नई पहचान मिलेगी। नवनिर्मित चौक पर एंसीलरी का एक मोनो लगा होने से इसकी महत्ता लोगों की समझ में आएगी।
दास गुप्ता ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को पत्र लिखकर छावनी चौक के सौंदर्यीकरण किए जाने की अनुमति चाही है।

इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक ने भिलाई नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर चौक के सौंदर्यीकरण किए जाने की अनुमति मांगी। इसे कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है। निगम से अनुमति मिलते ही चौक का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया जाएगा। चौक की देखरेख व संधारण का काम भी एंसीलरी अपने खुद के व्यय पर करेगा।