भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने बीएसपी कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणी की शिकायत सीजीएम सर्विसेस प्रबीर कुमार सरकार और सीआईएसएफ के कंमाडेंट से की है। सभी एंट्री गेट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 जुलाई को द्वितीय पाली खत्म होने के बाद सीआईएसएफ आफिसर ने बीएसपी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया। बीएसपी कर्मचारियों के प्रति अभद्र टिप्पणी भी की है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। इस मामले में सीजीएम सर्विसेस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना होने देने की बात कही।

मुलाकात के दौरान बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने सीजीएम सर्विसेस से सभी प्लांट गेट पर बैठे आवारा पशुओं और ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग से अवगत कराया और इससे होने वाली अप्रिय दुर्घटनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा इक्विपमेंट (मुर्गा) चौक में गड्ढों से भरी हुई खराब और असुरक्षित सड़क की भी शिकायत की, जिस पर सीजीएम ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

बीएसपी यूनियन ने ये भी मांगें रखी
बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने सीजीएम सर्विसेस से प्लांट के सभी एंट्री गेट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की, जिससे सभी एंगल से प्लांट गेट पर निगरानी रखी जा सके और बीएसपी कर्मचारियों के साथ सीआईएसएफ का व्यवहार भी दिखे। इसके अलावा प्लांट गेट पर एक हेल्पलाइन नंबर लिखने की बात भी कही, ताकि भविष्य में बीएसपी कर्मचारी और ठेका श्रमिक अपने साथ हुए दुर्व्यवहार या किसी तरह की अन्य अव्यवस्था होने पर उसकी शिकायत कर सकें। यूनियन ने सभी प्लांट गेट पर एंट्री और एक्जिट साइड बड़े डोम शेड बनवाने, खुर्सीपार (रोलिंग मिल) गेट पर आवाजाही के लिए गेट की संख्या बढ़ाने की मांग भी की।

CISF आफिसर को नोटिस जारी कर लगाई फटकार
इससे पहले बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अपनी शिकायत को लेकर सीआईएसएफ के डिप्टी कंमाडेंट से मिला। डिप्टी कमांडेट ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त घटना को देखा है एवं बीएसपी कर्मचारियों के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले सीआईएसएफ आफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर फटकार लगाई है और भविष्य में इस तरह घटना ना दोहराने की बात कही है। साथ ही सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन को आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, उसकी पूरी देखरेख की जाएगी।
डिप्टी कमांडेट ने प्रतिनिधियों को दिया अपना फोन नंबर
बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने गेट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ आफिसियल द्वारा बीएसपी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के साथ आए दिन होने वाले दुर्व्यवहार की शिकायत की। इसके बाद सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेट ने बीडब्लूयू प्रतिनिधियों को अपना फोन नम्बर देकर कहा कि भविष्य में कभी इस तरह का विवाद या अव्यवस्था होने पर वे उन्हें तुरंत बताएं और वह उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिव बहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, विमल कांत पांडे मनोज डडसेना, अमित बर्मन, मंगेश वेध, अभिषेक सिंह, संदीपसिंह, कृष्णमूर्ति, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, लुमेश कुमार, धानी राम सोनवानी, कन्याहिया लाल अहिरे आदि उपस्थित थे।