BSP का मंदिर तोड़ते वीडियो सामने आने पर हिन्दू संगठनो में आक्रोश… शिवसेना के बाद करणी सेना, भगवा सेना, श्री राम सेना ने की एसपी से FIR की मांग

भिलाई। सेक्टर 8 में मंदिर तोड़े जाने के बाद हिंदू संगठनों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जन कर आक्रोश है। अब मंदिर तोड़ने का वीडियो भी सामने आ गया है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीएसपी के अधिकारी सेक्टर 8 स्थित मंदिर को तोड़ते हुए दिख रहे हैं इस वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठन एकजुट होकर फिर से मंदिर निर्माण करने की मांग कर रहे हैं, और FIR की मांग कर रहे।

गत दिनों कुछ हिंदू संगठनों ने मिलकर एसपी से मांग की थी इसके बाद आज मंगलवार को फिर से हिंदू संगठनों ने मुलाकात की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर की मांग की है साथी मंदिर का पुनर्निर्माण करने की मांग भी की है गौरतलब है की मंगलवार को करणी सेना भिलाई, भगवा सेना, श्री राम सेना और जय हनुमान सेवा वाहिनी ने SP से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी।

साथ ही वायरल वीडियो भी एसपी को दिखाया गया और जल्दी से जल्द कार्रवाई की मांग की गई साथ ही यह भी चेतावनी स्वरूप कहा गया कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द मंदिर तो होने वाले बीएसपी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगी तो हिंदू संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और जिस के नुकसान के जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

ऐसी मामले को लेकर गत दिनों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी की। बीएसपी प्रबंधन द्वारा मंदिर तोड़े जाने को लेकर साफ मना कर दिया गया था। लेकिन अब मंदिर को तोड़ते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मंदिर को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। वहां एक कार भी मौजूद है वहीं एक गार्ड भी वहां उपस्थित थी ।।

बीएसपी की इस हरकत के बाद आक्रोशित वार्डवासी और हनुमान सेवा वाहिनी संगठन ने एसपी कार्यालय कर घेराव कर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले की आग अब और तेजी से बढ़ने लगी है। बता दें कि इस मामले अब लोगों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है।

ये है पूरा मामला:
दरअसल, भिलाई के सेक्टर 8 में नीम और बरगद का पेड़ का है, जिसके नीचे वार्डवासियों ने हनुमान मंदिर स्थापित किए हैं। अब वर्षों पुरानी इस मंदिर को बीएसपी द्वारा अवैध कब्जा बताकर कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया गया। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए।

वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंचे हनुमान सेवा वाहिनी संगठन ने एसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही मंदिर को पुन: बनाने की मांग रखी। जिस पर आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।

शिवसेना पहुची कलेक्टोरेट तो सेक्टर 6 कोतवाली पहुचे श्री राम संगठन के पदाधिकारी बता दें कि आज विरोध प्रदर्शन करने वाले कलेक्टर के पास पहुँचे तब कहीं जाकर प्रशासन ने बातचीत की। श्री राम सेवा संगठन ने एसपी के सामने अपनी मांग रखी है कि पुलिस प्रशासन जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले और मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई न्यूज: संपत्तिकर में 6.25 फीसदी तक की छूट,...

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित भवन/भूमि स्वामियों को उनके स्वामित्व के भवन/भूमियों पर चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु देय संपत्तिकर पर 31...

CG Accident: ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, मौके...

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा चौक में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर...

CG मौसम अपडेट : 19 जिलों में तेज आंधी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से कुछ राहत...

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने की आत्महत्या : शोषण की...

दुर्ग। एक दर्दनाक घटना ने स्वास्थ्य प्रणाली की क्रूर सच्चाई को उजागर किया है। एक समर्पित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) ने अफसरों की मानसिक...

ट्रेंडिंग