दुर्ग में पशु क्रूरता की हदें पार: बेजुबान डॉग को दर्द में रोने की मिली बड़ी सजा… सिक्योरिटी गॉर्ड ने चोटिल कुत्ते के सर पर डंडे से मारा, फिर तार बांध कर घसीटा, Video वायरल… आरोपी गिरफ्तार, फिर 50 रूपए देकर मिली जमानत

भिलाई। दुर्ग जिले में पशु क्रूरता का नया मामला सामने आया है। गंजपारा स्थित अमर हाइट्स में सिक्योरिटी गॉर्ड ने पहले तो एक चोटिल कुत्ते को डंडे से सर पर मारा उसके बाद उसने उसके पैर पर तार बांध कर बड़े ही बेरहमी से तड़पते बेजुबान जानवर को घसीटा और परिसर के बहार फेंक दिया। जिससे उस बेजुबान की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि, पीड़ित डॉग पहले से ही चोटिल था। उसे वह रोज खाना खिलाती थी। चोटिल होने के कारण वो रो रही थी। उसका बस वही कसूर था। जिसके बाद उसे कॉलोनी से निकालने के लिए निर्देश दिया गया।

50 रूपए है कुत्ते की हत्या की सजा
जिसके बाद गॉर्ड ने उस बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता दिखाई और इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसे लेकर शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ धारा 429, पशु क्रुरता अधिनियम 11 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी गार्ड मनोज ठाकरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,परन्तु ये अपराध जमानती है इस कारण महज 50 रूपए की पेनाल्टी में बरी हो गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि गंजपारा स्थित अमर हाईटस में एक श्वान (कुत्ता) जिसें यहां निवास करने वाली महिला शिकायतकर्ता कंवलजीत कौर रोजाना कुत्ते को खाना खिलाया करती थी। जो कि पूर्ण तरह से स्वस्थ था। 2 मई को की सुबह अमर हाईटस के सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकरे के द्वारा कुत्ता को क्रुरता पूर्वक पैरों को तार से बांधकर सडक में घसीटते हुए बाहर निकाला। इसके कारण कुत्ते की मौत हो गई।

दर्द में रोने की मिली इतनी बड़ी सजा
बेजुबान जानवरों के लिए काम कर रही है, संस्था न्यूप क्रिट, देशीवुफ प्यूपल फॉर एनीमल और शिकायतकायर्ता कंवलप्रीत कौर ने बताया कि कुत्ते को पैर चोट लगी थी लेकिन आते जाते एक कार से कुत्ते के पैर में दोबारा चोट लग गया। दर्द के कारण कुत्ता कहरा रहा था और लगातार कुत्ता रो रहा था। इस दौरान किसी ने केयर टेकर को कॉल करके बता दिया कि कुत्ते की काफी आवाज आ रही है। इसके बाद केयर टेकर ने कुत्ते को हटाने के लिए गार्ड को बोल दिया। लेकिन गार्ड मनोज ठाकरे ने क्रुरता दिखाते हुए कुत्ते को खीचते हुए गेट के बाहर निकाल दिया है। लेकिन कुत्ते के पैर का उपचार कवंलजीत द्वारा कराया जा रहा था। पांच दिन का दवा और बचा हुआ था लेकिन इस बीच गार्ड द्वारा श्वान के साथ इस तरह का हरकत करने से उसकी मौत हो गई।

पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
शिकायतकर्ता और न्यूप क्रिट देशीवुफ प्यूपल फॉर एनीमल की कंवलप्रीत कौर ने बताया कि कुत्ते को पहले गार्ड ने सिर पर जोरदार वजन वस्तु से हमला किया गया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद पैर में केबल बांधकर उसे अमर हाइटस से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीएम कराया गया था जिसके रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर पर गंभीर चोट आई थी। कई हिस्से क्षतिग्र्सत भी हो गए थे।