रिसाली निगम क्षेत्र में कचरा फ़ैलाने वाले हो जाए सावधान! निगम आयुक्त देवांगन ने सुपर वाइजर को दिया विशेष अधिकार… गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना

रिसाली। रिसाली नगर निगम में सफाई व्यवस्था के मद्देनजर अहम बैठक ली गई है। शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर जन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर नजर रखेंगे। नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन ने सुपर वाइजर को विशेष अधिकार दिया है। अब वे गंदगी फैलाने वालों से सीधे जुर्माना वसूल सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी की उपस्थिति में जुर्माना राशि भी निर्धारित की गई। खुले स्थान पर कचरा फेकने और गीला व सूखा कचरा एक कर देने पर 50-50 रूपए अर्थदंड वसूला जाएगा।

समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा शहर की पहचान वहा की सफाई व्यवस्था से होती है। सफाई व्यवस्था के आधार पर निगम की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी को नजर रखनी होगी। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि सुपरवाइजर अपने अपने वार्ड में विशेष मानिटरिंग करे। साथ ही मुहल्ले के नुकड़, सड़क किनारे, खुले स्थान पर कचरा फेकने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में गीला और सूखा कचरा अलग अलग नहीं देने वालों से निर्धारित अर्थदंड वसूल करे।

आयुक्त ने इसके लिए प्रत्येक सफाई सुपर वाइजर को रसीद बुक उपलब्ध कराने कहा। बैठक में स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी नितीश अमन साहू , जनस्वस्थ विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेंद्र परिहार, सुपर वाइजर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई के लिए प्रत्येक सुपर वाइजर कार्य योजना बनाए। वार्ड की सड़क व नाली को सूची बद्ध कर उसकी सफाई के लिए टार्गेट निर्धारित करे। सुबह 12 बजे तक हर हाल में कार्य पूर्ण कर वार्ड में किसी एक जगह को चिन्हित कर सयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जन स्वास्थ्य विभाग सी एन डी (मलबा) फेकने वालों पर भी कार्यवाही करे। मलबा फेकने वालों से जुर्माना वसूल करे। जिसके घर के पास मलबा मिले उससे अनिवार्य रूप से अर्थदंड वसूले। आयुक्त ने कहा कि सुपर वाइजर को प्रत्येक दिन कार्य योजना देना होगा। कार्य योजना के आधार पर सफाई व्यवस्था हो रही है कि नहीं इसकी समीक्षा वे मौके पर करेंगे। गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी।