भिलाई। एजुकेशन हब ( Education Hub )कहे जाने वाले भिलाई ( Bhilai )में सोमवार को शकुंतला विद्यालय भिलाई ( Shakuntala Vidyalaya Bhilai ) में एनुअल फंक्शन ‘उमंग 2022″ ( UMANG – 2022 ) का जबरदस्त सेलिब्रेशन हुआ। आपको जानकारी के लिए बता दे की शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल ( Shakuntala Vidyalaya Bhilai Group of Schools ) द्वारा 5 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य 4 दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मलेन और पुरुस्कार वितरण समारोह ( Annual Function ) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अथिति के रूप में मौजदू थे।

वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन हनुमान चालीसा पर बच्चों के द्वारा परफॉर्म किया गया डांस दिल को छू लेने वाला श्रण था। वार्षिक उत्सव ‘उमंग’ 2022 के द्वितीय दिवस में शकुन्तला विद्यालय ने 6 दिसंबर 2022 को जगमगाते सुरमयी परिवेश में प्री-प्रायमरी, प्रायमरी और मिडिल की कक्षाओं का वार्षिय स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शालागीत के साथ राष्ट्रगान से राष्ट्रवंदन किया गया।
भिलाई TiMES में देखें वार्षिकोत्सव की झलकियां…देखिये वीडियो :-

मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा) और विशिष्ट अतिथि दया सिंह (पार्षद वार्ड 44 नगर पालिक निगम) एवं संतोष मौर्या (पार्षद वार्ड 15 नगर पालिक निगम) अनिल सिंह जी ( समाजसेवी) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रिकेश सेन (पार्षद वार्ड 26 नगर पालिक निगम) का स्वागत तिलक व पुष्पगुच्छ से किया गया। पाहुना पधारे मोरे अंगना, खुशी छाई मोरे मन मा का भाव दर्शाता ‘इस्माइल इन योर फेस’ में नृत्य में अतिथि सत्कार किया गया।


शाला प्राचार्य विपिन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज की सभा लंबी प्रतीक्षा और गर्व का क्षण है जिसमें हम अभिभावकों से रूबरू हो सके करोना काल की आपदा में आपकी सहभागिता और हमारा यथा संभव प्रयास शिक्षण की गति को निरन्तर बनाए रखा। दोपक्षीय जिम्मेदारी में अभ्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता रहे इस संकल्प पर हमारी शाला निरन्तर अग्रसर रहेगी।


विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रधानपाठिका अर्चना मेश्राम ने प्रस्तुत किया कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार रूप में नगद राशि प्रदान की गई जिसमें 3-3 हजार की छात्रवृत्ति राशि कक्षा 6वी से 8वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं कक्षा 1ली से 5वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को 2-2 हजार की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

राम काज लगि तव अवतारा’ सुनते भयो परवता कारा सुन्दरकाण्ड से लंकाकाए में वर्णित श्री हनुमान के पराक्रम को दर्शाता हनुमान नृत्य में राम- म- सिया और बानर सेना की झाँकी दर्शाई गई । बारह मासी तिहार मोर छत्तीसगढ़ के हार धान के कटोरा राज्य संस्कृति की खुशबू बिखरेता छत्तीसगढ़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई। देश की दुर्बलता ‘बेरोजगारी’ को मूलत उखाड़ फेकने का जज्ब – आत्मनिर्भर भारत नृत्य में दिखा, जिसमें छोटे कन्धे बड़े इरादे से नए भारत की कल्पना साकार की गई । विश्वबन्धुत्व का भाव दर्शाता ब्रिटिश क्राउन्सिलिंग (International Collabotative) नृत्य में दिखा।

उपस्थित सभा की प्रगति और हौसले की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि विजय बघेल ने कहा- ‘नयी उड़ान ऊँचा आसमान, सारे सितारे ये सब हमारे का जोश रखने वाले इन विद्यार्थियों की जितनी ज्यादा तारीफ की जाए उतना कम है। इन कच्ची मिट्टी की आकार देने वाली संस्था सचमुच बधाई की पात्र है इसी क्रम में माननीय श्री दया सिंह जी ने किसी शाला की काल्पनिक योजनाएँ तक तक साकार नहीं होती है जब तक अभिभावक की मजबूत भुमिका न हो, निश्चय ही यह आपसी समझ का परिणाम है कि इतना स्वस्थ शैक्षिक परिवेश यह बना है। औपचारिक गलिहारे से निकलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गति ली हिमालय से उद्गम गंगा का मातृ रूप ‘नमामि गंगे’ नृत्य में दर्शाया गया।

नन्हें साम्राज्य के अबोध कलाकार की मस्त कर देने वाली प्रस्तुतियाँ आई। बिंग टू द फ्लाई’ में बच्चे-गुरु-ज्ञान, अभिभावक भान और शाला-समूह मान से होता क्रमिक विकास पर कोनिड का प्रकोप और उसके दोहरे परिणाम को दर्शाया गया। ‘ब्लूमिंग स्टार’ नृत्य में नन्ही दुनिया के चमकते सितारे कल्पना का संसार रचे। खुशियों का अंबार भरे शोलसेकर्स की शाही दुनिया में यहाँ के हम सिकन्दर का रूतबा दर्शाया। नृत्य संगीत की दुनिया में शकुन्तला लाइव बैण्ड की मस्त कर देने वाली धुन बजी।

वार्षिक जलसे की पूर्णतः पर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पुष्टबीज ही स्वस्थ वृक्ष का आकार लेता है इसलिए शकुन्तला में छात्र की गति, अभिभावकों की संतुष्टि और समाज की मति तीनों पर प्रबंधन गहरी सूझ-बूझ के साथ छात्र विकास का अनुकूल वातावरण तैयार करता है। आप का विश्वास ही हमारी संस्था की पहचान है। मंच संचालन की भूमिका में रजनी गुप्ता और अनिता ताम्रकार ने दायित्व निभाया। सीनियर मिस्ट्रेट बलजीत कौर ने आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के गणमान्य एवं शाला संचालन के अध्यक्ष ममता ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार, आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र. – 2), प्रबंधक व्ही दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्स अर्चना मेश्राम सीनियर मिस्ट्स बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाष पासवान, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा और सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।



