एनुअल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन इन KH ग्रुप ऑफ स्कूल: धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस… स्टूडेंट्स ने स्पोर्ट्स में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा… प्रिंसिपल विभा बोली – स्पोर्ट्स से हमें एकता और अनुशासन की सीख मिलती है

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल ने मंगलवार, 17 दिसंबर को “एनुअल स्पोर्ट्स डे” धूमधाम एवं हर्षौल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग एवं आकाश में गुब्बारे छोड़कर हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। मार्च पास्ट का नेतृत्व कर रहे स्टूडेंट्स ने टॉर्च लाइटिंग की दौड़ लगाई और मशाल जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एवं केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्पोर्ट्स भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। स्पोर्ट्स से हमें एकता और अनुशासन की सीख मिलती है।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। हनुमान जी की परंपरागत वेशभूषा में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के नन्हे स्टूडेंट्स ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथियों एवं पैरेंट्स ने जमकर तालियां बजाई। तत्पश्चात केएच वर्ल्ड स्कूल के नन्हे स्टूडेंट्स ने अंब्रेला डांस कर सबका मन मोह लिया। केएच मेमोरियल और केएच केसल के नर्सरी एवं केजी वन के बच्चों ने स्टेट डांस कर कर विभिन्न राज्यों की बोली, नृत्य, रहन-सहन और वेशभूषा की जानकारी दी। क्लास 6 एवं 7 के स्टूडेंट्स ने तुंबा डांस और मराठी डांस कर पैरेंट्स का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अध्यक्ष के.के. झा ने कहा कि आज बच्चे जिस तरह स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं उन्हें देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल अपने एकेडमी नाम से मील का पत्थर पहले ही साबित हो चुका है। अब स्वच्छता के क्षेत्र में भी भिलाई नगर निगम ने इसे सर्वश्रेष्ठ स्कूल से सम्मानित किया है।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स एवं अन्य क्षेत्रों में भी हमारी भागीदारी बढ़ी है। सभी क्षेत्र में हमारे स्कूल की पोजीशन अच्छी है। जल्द ही हम स्कील डेवलपमेंट एजुकेशन की शुरुआत करने जा रहे हैं जो कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स को मिलती है। हम अपने स्टूडेंट्स को हर चीज सिखाएंगे। डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने भी अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हम एक नई जगह पर स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन करेंगे। इसकी घोषणा जल्द ही करेंगे।

पश्चात ट्रैक इवेंट के कार्यक्रम शुरू हुए। केला खाने की दौड़ और बोतल में पानी भरने की दौड़ में नन्हे स्टूडेंट्स ने भाग लेकर सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में पैरेंट्स के सामने भी एक प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें उन्हें बैलून फुला कर एक जगह से दूसरी जगह हवा में ले जाना था। पैरेंट्स ने इस खेल का लुत्फ़ उठाया।

कार्यक्रम के अंत में खेल प्रतियोगिताओं में विजयी स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विजयी पैरेंट्स को भी प्राइज दिया गया। बेस्ट हाउस के रूप में गोदावरी हाउस को पुरस्कार मिला। अंत में सभी टीचर्स ने “इतनी शक्ति हमें देना दाता…..” गीत गया। तत्पश्चात नेशनल एंथम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। एंकरिंग स्टूडेंट्स शीतलपति, दिशा, अंचिता, जान्हवी, आकांक्षा, तान्या, उदिता एवं सुहानी ने किया। वोट फॉर थैंक्स निखिल अग्रवाल सर ने दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह ने कहा सेना पर गर्व है… CM...

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेताओं ने OperationSindoor की तारीफ...

बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 6 नक्सली...

बीजापुर। एक तरफ भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में बड़ा हमला किया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK)...

ऑपरेशन सिंदूर : 9 आतंकी ठिकानों पर भारत का...

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के...

रायपुर मर्डर केस का खुलासा: पत्नी, बेटे और सांस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए एक और हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी...

ट्रेंडिंग