रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकलौते इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो साल बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, किंग कोहली (विराट कोहली), जसप्रीत बुमराह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी रायपुर के परसदा स्थित स्टेडियम में खेलते दिखेंगे। यह मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। ODI सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में खेला जाएगा। रायपुर स्टेडियम को दूसरी बार वन डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिलने जा रही है। इससे पहले रायपुर में पहली बार 2023 जनवरी में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच खेला गया था। वहीं दिसंबर 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मध्य एक T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। दोनों ही मैच भारत ने जीता था। इस प्रकार रायपुर के ग्राउंड में भारत का विनिंग परसेंटेज 100% है।

SVNS इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में वनडे मैच की मेजबानी मिलने की जानकारी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। राजीव शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला T20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। इससे इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। इस दौरान 1 वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा।
BCCI ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत होगी। एक मैच रांची, एक मैच रायपुर में और बाकी के मुकाबले विशाखापट्टनम और कटक जैसे शहरों में होंगे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच शेड्यूल :-
पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर -वाइजैग
पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद
भारतीय टीम के रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रिका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश रायपुर आ सकते हैं।
दर्शक क्षमता के अनुसार भारत में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख), ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार IPL के मैच हुए।
स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।