रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र हित में बड़ा फैसला लिया है। रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर बनेगा। वर्तमान नालंदा परिसर में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा। मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर घोषणा की है। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी भी थे उपस्थित।