Bhilai Times

VIDEO: अनुराधा और कार्तिका बनी Voice of Twincity… ग्रैंड फिनाले में 21 पार्टिसिपेंट्स ने अपनी आवाजों से जीता सबका दिल… मल्हार द बैंड ने करवाया आयोजन; दुर्ग MLA से SP तक सब हुए शामिल

VIDEO: अनुराधा और कार्तिका बनी Voice of Twincity… ग्रैंड फिनाले में 21 पार्टिसिपेंट्स ने अपनी आवाजों से जीता सबका दिल… मल्हार द बैंड ने करवाया आयोजन; दुर्ग MLA से SP तक सब हुए शामिल

दुर्ग। दुर्ग में सिंगिंग कम्पटीशन “वॉइस ऑफ ट्विन सिटी” का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत 19 मई 2023 से हुई और अगले ही दिन 20 मई 2023 को इस इवेंट का ग्रैंड फिनाले था। मल्हार द बैंड द्वारा वाइस आफ ट्विन सिटी गीत प्रतियोगिता का आयोजन 2 दिवसीय रखा गया था। 19 मई को विवेकानंद भवन पदनाभपुर दुर्ग पर ऑडिशन रखा गया। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के हाथों दीपप्रज्वलन कर ऑडिशन की शुरुआत किया गया। जिसपर ढेरो गीतकारो ने भाग लेते हुए अपनी अपनी प्रस्तुति दी। 20 मई को शनिवार शाम 5 बजे इस आयोजन का PCC ग्राउंड पदनाभपुर पर ग्रैंड फाइनल आयोजित किया गया।

ग्रैंड फिनाले में टॉप 21 प्रतिभागियों को चुना गया। जिन्होंने प्रोग्राम में परफॉर्म करके चार चाँद लगा दिया। सीनियर केटेगरी में 1st पोजीशन अनुराधा राव , 2nd नीतेश ठाकुर, 3rd प्रणव सोनी और जूनियर केटेगरी में 1st कार्तिका तिवारी, 2nd अन्वेशा रंजन, 3rd ऋषी भोंडे ने जीत हासिल कर वॉइस ऑफ़ ट्विन सिटी बने। वॉइस ऑफ़ ट्विन सिटी ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि दुर्ग ज़िले के SP DR.अभिषेक पल्लव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, गोवेरमेंट आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम कि शुरुआत की।

इस कार्यक्रम में दीपेंद्र हलदार एवं अर्पिता कर ने जजमेंट किया। इस शो के ऑर्गनाइज़र फरिश्ता पीटर (फाउंडर ऑफ़ मल्हार द बैंड) और शुभम कीर्तनिया (साउंड इंजीनियर), मोहित वलदे, विप्लव, लवली पाल, लीपिका मित्रा, संस्कार रॉय द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। ऑर्गनाइज़र फ़रिश्ता पीटर ने कहा की वो इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर ले जाना चाहते है ताकि सिर्फ़ ट्विन सिटी ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के टैलेंटेड सिंगर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिले।


Related Articles