गायत्री मंत्र के साथ अनुराधा पौडवाल ने छत्तीसगढ़ के वातावरण को किया भक्तिमय… मशहूर पार्श्व गायिका को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भारी भीड़… छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का संबोधन कर लोगों का बढ़ाया उत्साह

रायपुर। राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए देश-विदेश से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समारोह के दूसरे दिन देर शाम भारत की मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को देखने और सुनने लोगों में अपार उत्साह देखा गया।

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के मंच पर आते ही लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और अनुराधा पौडवाल ने भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहकर लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया। अनुराधा पौडवाल ने माता नवरात्रि एवं राम नवमी की शुभकामनाओं के संदेश के साथ वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं मां शबरी की नगरी में आ कर खुद को अभिभूत महसूस कर रही हूं। अनुराधा पौडवाल ने गायत्री मंत्र प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय किया और तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए….. भजन गाया तो पंडाल में भी जय माता दी के नारे लगने लगे। इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि एक ऐसा गीत बनना चाहिए जो छतीसगढ़ी रामायण स्थल को लोगों तक पहुचाये, अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस गीत को वो हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में गाएंगी ताकि छत्तीसगढ़ के रामायणकालीन स्थानों को पूरे देश के लोग बेहतर तरीके से जान सकें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

समाज के हर वर्ग के साथ युवाओं के लिये...

भिलाई। आचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा ने संस्कृत साहित्य का विस्तार से अध्ययन और अध्यापन करके उसका सार इस पुस्तक में लिखा है। "गागर में...

दुर्ग लोकसभा में भाजपा के “विजय” के लिए विधायक...

दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट देने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने दुर्ग शहर में जनसंपर्क किये। सुबह 10 बजे...

भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और चैम्बर ने दुर्ग में...

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यापारिक प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के संयुक्त बैनर तले रविवार को...

वैशाली नगर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में ने सघन जनसंपर्क किया। वे...

ट्रेंडिंग