Bhilai Times

भिलाई में दीप जलाकर 17 नवंबर को मतदान करने लिए अपील… वोटर्स को जागरूक करने दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित, तस्वीरें में देखिये शानदार रंगोली

भिलाई में दीप जलाकर 17 नवंबर को मतदान करने लिए अपील… वोटर्स को जागरूक करने दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित, तस्वीरें में देखिये शानदार रंगोली

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सुपेला चौक पर दीपोत्सव मनाया गया। भिलाई निगम क्षेत्र के हर नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है सभी नागरिक 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

भिलाई नगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा घड़ी चौक सुपेला पर आज दीप जलाया गया। महिलाओ ने बड़े सुंदर तरिके से 100% मतदान, vote, वोटिंग मशीन की आकृति में रंगोली बनाकर दिए से सजाये थे, इस दौरान पूरा चौक दिए की रौशनी जगमगाने लगा। कार्यक्रम में उपस्थित निगम के अधिकारी, कर्मचारी और महिला समूह की सदस्यों ने नागरिक के साथ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिए।


Related Articles